शिवपुरी। नगर पालिका चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही नगरीय इलाकों में आचार संहिता का पालन कठोरता से कराया जाने लगा हैं। कलेक्टरअक्षय सिंह और एसपी राजेश चंदेल एक्शन मोड में आ गए हैं। इसी के साथ ट्रैफिक प्रभारी सिंघम रणवीर सिंह यादव टीम के साथ सड़कों पर निकल पड़े। माधव चौक चौराहे पर एक और जहां शराब दुकानों का श्रंगार यानि बोर्ड नोच डाले वहीं सड़क पर नेताओं की रसूख दर्शाने वाले पदनाम की प्लेट भी उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इस दौरान चेयरमैन लिखी एक लग्जरी कार सहित एक नेता की कार की पदनाम प्लेट हटवाई गई। जिसके बाद उनकी प्लेट खुद उन्हीं द्वारा हटाई गई।
आप की गाड़ी पर लगी हो प्लेट तो खुद उतारकर रख दीजिए वर्ना
यदि आपके वाहन पर भी किसी पार्टी की पदनाम प्लेट लगी हो तो उसे तत्काल उतारकर साधारण इंसानों कीतरह रखिए वर्ना पुलिस आपकी रौनक माधव चौक चौराहे पर सरे आम मिटा डालेगी, ऊपर से चालान हुआ तो पसीने भी आना तय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें