
धमाका बड़ी खबर: थीम रोड पर अब 30 की जगह वाहन 40 की स्पीड तक चला सकेंगे, लिमिट क्रॉस की तो होगा आपका चालान
शिवपुरी। नगर के लोगों को थीम रोड की स्पीड 30 होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते उनके चालान हो रहे थे। थीम रोड बेहतरीन बनी हैं इसलिए वाहन के क्लच पर पर नहीं भी रखो तो वाहन कुलांचे मारकर 50 को छूता हैं इसी बात को समझते हुए अब थीम रोड पर वाहन चलाने की लिमिट 50 तो नही लेकिन बचाकर 30 से अब 40 किमी कर दी गई हैं। अगर अब आपने स्पीड लिमिट 40 को पार करते हुए वाहन चलाया तो आपका चालान पक्का हैं। कृपया याद रखिए अब थीम रोड पर सभी वाहन 40 की स्पीड के अंदर ही चलेंगे वर्ना ट्रैफिक पुलिस की तिरछी नजर से आपकी जेब खाली हो सकती हैं और गर्मी में आप पसीने छोड़ सकते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें