शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम व्यवसाई दीपेश की होनहार बिटिया श्रिया सांखला ने कक्षा 12 में टॉप करते हुए दो विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें की श्रीया सांखला सुपोत्री स्व. श्री धर्मपालजी-श्रीमती आशा सांखला, सुपुत्री दीपेश-सोनिया सांखला ने हाल में घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में 97.8% अंक पाकर शिवपुरी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रीया कॉमर्स संकाय में अकाउंटेंसी एवम बिजनेस स्टडीज में 100 में से 100 अंक पाने वाली अकेली छात्रा हैं। अपने परिवार और टीचर्स के मार्गदर्शन से 489/500 अंक प्राप्त कर श्रिया सांखला ने अपने स्कूल एवम पूरे शिवपुरी में टॉप कर अपने परिवार का नाम ऊंचा किया है। धमाका संपादक विपिन शुक्ला एवम टीम धमाका ने जिले का नाम रोशन करने पर बिटिया को अनेक शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें