
धमाका ग्रेट: दतिया में एएसपी कमल मौर्य ने कहा हरियाली फैलाने के लिए पौधारोपण आवश्यक, रोपे पौधे, स्टाफ से भी लगवाए पौधे
दतिया। जीवन में पौधों के बड़ा ही महत्व है। पर्यावरण संतुलन के लिए भी पौधारोपण जरूरी है। Korona के दौरान जब लोगों को सांसों की जरूरत पड़ी तो सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की महसूस हुई। तभी यह सामने आया कि जो लोग प्राकृतिक हवा और हरियाली के आसपास थे उन पर korona का ज्यादा असर नही हुआ। तब से प्रत्येक नागरिक सचेत हुआ हैं और पौधारोपण करने में पीछे नहीं हैं। इसी क्रम में आज हमने police पुलिस लाइन दतिया में वृक्षारोपण किया और स्टाफ़ से भी करवाया। यह बात दतिया पुलिस के एएसपी कमल मौर्य ने कही और स्टाफ को पौधों का महत्व समझाया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें