पता नोट कीजिए, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, शिवा नगर, छतरी रोड, गुलाब शाह की दरगाह के पास, होटल सुखसागर के पीछे, शिवपुरी मप्र, पिनकोड 473551 फोन पे/गूगल पे और व्हाट्सएप नंबर 9425136522
यह नंबर एक कॉलेज हैं शिवपुरी जिले का
जिले में वैसे तो अनेक कॉलेज संचालित हैं लेकिन कुछ चुनिंदा और रिजल्ट ओरियंटेड कॉलेजों की बात करें तो नगर स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज नंबर एक पर आता हैं। युवाओं के फीडबैक के आधार पर यह बात हम कह रहे हैं।
कम फीस, बेहतर सुविधा, सहयोग, सफलता
स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में अन्य कॉलेजों की अपेक्षा कम फीस ली जाती हैं। कॉलेज में बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं। जहां तक सहयोग की बात हैं तो कॉलेज के संचालक धीरज शर्मा खुद तो बेहद व्यवहारिक हैं ही, साथ ही स्टाफ को भी सदैव सहयोग के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनका यही कहना है की युवाओं के सामने भविष्य बनाने का चैलेंज रहता हैं लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन, फीस कम, सहयोग मिलता रहे तो उनके आत्मविश्वास में गजब की वृद्धि होती है।
तो फिर देर मत कीजिए, आज ही कीजिए पूछताछ और उठाइए फीस, दस्तावेज
नेक काम में देरी किस बात की। तो फिर आज ही फोन घुमाइए, पूरी जानकारी लीजिए और कागजात उठाइए, फीस लीजिए साथ और जमा कर आइए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें