शिवपुरी। यह है पुरानी शिवपुरी स्थित रामपोर दरवाजा की 3 फुट की गली, इसमें प्राचीन राम मंदिर, हनुमान जी का मंदिर, शीतला माता मंदिर और नीलकंठेश्वर शंकर जी का मंदिर बना हुआ है। यह गली जो पुरानी शिवपुरी और सिद्धेश्वर मंदिर को जोड़ती है वर्षो से खराब हालत में है और इसका निर्माण नहीं हुआ है। उस पर इस गली में जब मड़ीखेड़ा की लाइन बिछी तो हालत और खराब हो गई। लोगों ने बताया की अब स्थिति यह हैं की 3 फुट की गली में चलना दूभर हो रहा है। बारिश में पानी भर जाने पर गड्ढे दिखाई नहीं देते है जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को होती है और रोज दो चार लोग गिरते पड़ते रहते हैं। प्रशासन से निवेदन है कि इस ओर ध्यान देकर इस 3 फुट की धार्मिक महत्व की गली को सही कराने का प्रयास करें। गली के एक ओर भगवान श्रीराम का मंदिर है वहीं सामने दूसरी तरफ हनुमान जी और शीतला माता का मंदिर है।
सड़क पर नाली का कचरा
कभी-कभी नगर पालिका के कर्मचारी नालियों की गंदगी को निकाल कर सड़क पर छोड़ देते हैं जिससे कीचड़ सड़कों पर आ जाती है।
पानी के लिए खोदकर और की बदहाल
1 वर्ष पूर्व पुरानी शिवपुरी के मोहल्लो में पानी का प्रेसर कम होने पर मड़ीखेड़ा की लाइन बिछी थी। इसे एक वर्ष पहले खोदकर लाइन बिछाई गई। इसे गली की सड़क को खोदा गया तो भरने का काम भी जिम्मेदारो को करना चाहिए था, लेकिन वैसे ही छोड़ दी गई।
पानी भी नहीं मिलता लोगों को
मड़ीखेड़ा की लाइन भले ही बिछाई गई हैं लेकिन प्रेशर की कमी से लोगों को पानी नहीं मिलता। लोगों ने बताया की गली के निर्माण से पहले एक नई लाइन जोड़कर यदि सिदेश्वर के पास से डबल प्रेशर दिया जाय तो समस्या हल हो सकती है। जबकि इसका पूर्व से लेआउट बनाया जाता है।
सिंधिया स्टेट की आती हैं याद
लोगों को पुरानी यादें आती हैं। उनका कहना हैं की आजकल की सप्लाई लाइन से पहले तक
70 वर्ष पूर्व सिंधिया स्टेट की पानी की सिंगल लाइन से ही पुरानी शिवपुरी के सभी इलाकों को पानी सप्लाई होता था जिसमें उन्नत वैज्ञानिक तकनीक और उच्च क्वालिटी के सामान का उपयोग हुआ था जहाँ ना तो लीकेज था और अच्छे प्रेशर से पानी भी मिलता था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें