शिवपुरी। नवीन मतदाताओं को जागरूक करने युवा मोर्चा की 39 वार्डों में बाइक रैली 9 को 11 बजे से निकाली जाएगी। युवा मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष नवनीत सेन के निर्देश पर शहर के जल मंदिर मैरिज गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक समर्थन के लिए जागरूक करना है बैठक को संचालित जिला उपाध्यक्ष आशीष बिंदल ने किया मंडल अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया की नये मतदाताओं को जितने जोश के साथ आगे लेकर आएंगे चुनाव में मतदान की संख्या उतनी ही बढ़ेगी और साथ ही भाजपा का परचम हर जगह फहराने के लिए सभी को जागरूक करना है।
अंत में युवा मोचा जिला मीडिया प्रभारी निकेतन शर्मा ने बताया की युवाओं को सारी टोली दिनांक 9 जुलाई को 11 बजे गांधी पार्क पर एकत्रित होकर शहर के सभी वार्डो के मुख्य मार्ग से होकर जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रतीक निगम, राहुल शिवहरे, हर्षित भार्गव, जयंत मिश्रा, अंशुल राठौर, आदिल पठान, विशाल पाल, आकिब पठान, सनी पराशर, विकाश शर्मा, योगेश ओझा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें