Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पीएम मोदी मंत्रिमंडल में द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय भारत सरकार Ministry of Steel, Government of India का पदभार ग्रहण किया

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में गुरुवार को इस्पात मंत्रालय भारत सरकार Ministry of Steel, Government of India का पदभार संभाल लिया। विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने इस्पात मंत्री की कमान संभाली। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आदेशानुसार इस्पात मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया। सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से इस नए उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का पूर्ण प्रयास करूँगा। 
नागर विमानन मंत्रालय के अतिरिक्त मिला पदभार
द ग्रेट सिंधिया को नागर विमानन मंत्रालय के साथ इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया हैं। उनकी काबिलियत और छमताओं का पूरा देश कायल हैं। युवाओं को वह दिन आज भी याद हैं जब द ग्रेट सिंधिया यूक्रेन में फसे युवाओं को लेने पलक झपकते जा पहुंचे थे और सभी को सुरक्षित लेकर आए थे। इसके अतिरिक्त नागर विमानन की ही बात की जाए तो उनके विभाग संभालने से पहले तक इस विभाग की ख्याति ठीक नहीं थी। जब उन्हें पदभार सौंपा गया तो विरोधियों के सुर ताल शुरू हो गए थे लेकिन चमत्कृत व्यक्तित्व के धनी द ग्रेट सिंधिया ने साबित कर दिखाया की बेहतर सोच, रणनीति और शानदार एफर्ड से कुछ भी संभव हो सकता है। आज आसमान में देश के कोने कोने के लिए पल पल पर फ्लाइट उपलब्ध हैं और किराया ट्रेन की प्रथम श्रेणी से अधिक नहीं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने उन्हें एक और कामयाबी की दिल से बधाई दी हैं। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129