नागर विमानन मंत्रालय के अतिरिक्त मिला पदभार
द ग्रेट सिंधिया को नागर विमानन मंत्रालय के साथ इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया हैं। उनकी काबिलियत और छमताओं का पूरा देश कायल हैं। युवाओं को वह दिन आज भी याद हैं जब द ग्रेट सिंधिया यूक्रेन में फसे युवाओं को लेने पलक झपकते जा पहुंचे थे और सभी को सुरक्षित लेकर आए थे। इसके अतिरिक्त नागर विमानन की ही बात की जाए तो उनके विभाग संभालने से पहले तक इस विभाग की ख्याति ठीक नहीं थी। जब उन्हें पदभार सौंपा गया तो विरोधियों के सुर ताल शुरू हो गए थे लेकिन चमत्कृत व्यक्तित्व के धनी द ग्रेट सिंधिया ने साबित कर दिखाया की बेहतर सोच, रणनीति और शानदार एफर्ड से कुछ भी संभव हो सकता है। आज आसमान में देश के कोने कोने के लिए पल पल पर फ्लाइट उपलब्ध हैं और किराया ट्रेन की प्रथम श्रेणी से अधिक नहीं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने उन्हें एक और कामयाबी की दिल से बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें