
धमाका बड़ी खबर: सीएमओ साहब, 7 दिन से लुधावली गौ शाला का नलकूप खराब, गायों को नहीं पीने को पानी, सानी लगाने तक के लाले
शिवपुरी। नगर की लुधावली गौ शाला के अंदर लगा नलकूप 7 दिन से खराब हैं। जिससे गायों को पीने के पानी से लेकर सानी लगाने तक का जल संकट बना हुआ हैं। यह गौ शाला नगरपालिका की देखरेख में आती हैं और नलकूप भी नपा ठीक कराती हैं लेकिन नपा की अनदेखी के चलते नलकूप खराब पड़ा हुआ हैं। लोगों ने नपा सीएमओ सैलेश अवस्थी से नलकूप तत्काल सुधरवाने की अपील की है। जिससे गायों की जान पानी के अभाव से बच सके।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें