
धमाका बड़ी खबर: मंत्री श्रीमंत ने कहा, शिवपुरी की महान जनता, मेरे प्यारे आदरणीय मतदाताओं से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि आप ऐसे लोगों को अपना वोट देकर चुनकर लाओ जो हमारे साथ काम कर सकें। जो हमारे और मुख्यमंत्री जी के साथ भाजपा के मिशन पर काम कर सकें, सुनिए धमाका से बातचीत
शिवपुरी। नगर पालिका के चुनाव पूरे उफान पर हैं। प्रचार जोर पकड़े हुए हैं। इस बीच दो दिन के दौरे पर आई शिवपुरी को दिल, धड़कन में बसाकर उसके सदैव उत्थान के लिए कर्तसंकल्पित, विकास पुंज कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार दोपहर को ग्वालियर रवाना होने से पहले नगर के मतदाताओं से विनम्र अपील की। धमाका से बातचीत में श्रीमंत ने कहा कि 'शिवपुरी की महान जनता मेरे प्यारे आदरणीय मतदाताओं से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि आप ऐसे लोगों को अपना वोट देकर चुनकर लाओ जो हमारे साथ काम कर सकें। जो हमारे और मुख्यमंत्री जी के साथ भाजपा के मिशन पर काम कर सकें। मुख्यमंत्री जी का जो मिशन है स्मार्ट सिटी बनाने का, हर व्यक्ति को सुविधाएं देने के लिए हम उसे पूरा कर सकें। अभी भी नगर में कई ऐसी जगह हैं जहां पानी भरता है। कहीं मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाने की बात है, या कहीं नगर पालिका की रोड नहीं पहुंची, प्रकाश के प्रबंध करना हैं। बहुत से काम होना बाकी हैं। इसलिए आप लोग मुझे ऐसे लोग दो जिनके साथ मैं काम कर सकूं। ऐसे लोग दो, जो पूरी निष्ठा से हमारे साथ हमारे विजन के साथ काम करें। बस एक ही प्रार्थना है मेरी मतदाताओं से कि बहुत साल हो गए, बहुत साल निकाल लिए अकेले अपने काम करते हुए, इस बार ऐसे लोगों को दो जो लोग हमारी ट्यूनिंग से चलें, भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से उनकी ट्यूनिंग हो, हमारे मुख्यमंत्री के साथ उनकी ट्यूनिंग हो। ताकि हम एक शहर जो अभी उभरकर निकल रहा है थीम रोड के बाद वो एक और बड़ा महान शहर बने और आप सबको गर्व हो कि हमारे बच्चे इसी शिवपुरी में पलके, ऊपर उठके आईआईटी में जा रहे हैं, जज बन रहे हैं, फोर्सेस में जा रहे हैं, अलग अलग आईआईटी, आई टी आई में जा रहे हैं। हमें ऐसा ही शहर चाहिए और वो आपके एक एक अमूल्य मत से बेहतर लोगों को चुनकर लाने से ही संभव हो सकेगा।'

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें