शिवपुरी। दान में रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। यानि तत्काल रिटर्न के लिए रक्तदान जरूर किया कीजिए। आज भी दो उदाहरण रक्तदान के सराहनीय रहे।
पहला मामला
यह हुआ कि बैडमिंटन खिलाड़ी निखिल चौकसे को जानकारी मिली, महिला रामकली बाई को खून की कमी के चलते रक्त की आवश्यकता है। उन्होंने तुरंत रक्त की आवश्यकता का मैसेज अपने स्टेटस पर डाला। जिसको देखकर उनके बैडमिंटन मित्र सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार शुक्ला (T.I) तुरंत इस नेक कार्य के लिए बटालियन से निकले और 10 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जिला अस्पताल में जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर महादान में सहयोग प्रदान किया एवं उसकी जान बचाई।
दूसरा मामला
जबकि ऐसे ही एक दूसरा वाक्या हुआ जिसमें 7 साल की बिटिया संध्या आदिवासी को रक्त की आवश्यकता थी। निखिल के एक फोन कॉल पर बैंक में कार्यरत श्री दीपक तिवारी तुरंत रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल आ पहुंचे। निखिल ने कहा कि हम दोनों के ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें