शिवपुरी। सीबीएससी के परीक्षा परिणाम में इस बार भी शिवपुरी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र एवं छात्राओं ने बाजी मारी है, शिवपुरी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कीर्ति गाला ने बताया कि सीबीएससी कक्षा 10 वीं के छात्र एवं छात्राओ का फाइनल एग्जाम का परीक्षा परिणाम दिनांक 22 जुलाई 2022 घोषित हुआ। जिसमें शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में जिले में उत्कृष्ट आकर अपना और अपने स्कूल का नाम शिखर तक पहुंचाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें कक्षा 10 के छात्र आर्यमन शर्मा ने 95%, कृतिका सिंघल ने 91% एवं दिव्यांश गाला ने 90% अंक प्राप्त किये और शाला का गौरव बढ़ाया। इसी क्रम में कक्षा 12 के छात्र अभीर कौशिक ने 89.2% मैथ्स संकाय में, हितिका अग्रवाल ने बायोलॉजी संकाय में 88.4% एवं शिल्पी यादव ने 87.2% कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान हांसिल किया। विद्यालय के कक्षा 10 के 20 छात्र एवं छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत एवं कक्षा 12 के 16 छात्र एवं छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय परिवार के संचालक अशोक ठाकुर एवं प्रधानाचार्या कीर्ति गाला ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें