शिवपुरी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शिवपुरी स्टेशन पर रेसुबल भोपाल मंडल द्वारा आरपीएफ की उपलब्धियों का वीडियो वॉल डिस्प्ले एवं देशभक्ति गीत डिसप्ले किया गया।
यह आयोजन दो दिन हुआ 21.07.2022 को बदरवास स्टेशन और आज दिनांक 22.07.2022 को शिवपुरी स्टेशन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक आरपीएफ राजेंद्र कुमार यादव sipf प्रभुनाथ तिवारी ASI राधेश्याम पांडे एवं अन्य RPF स्टाफ के साथ स्टेशन मास्टर शिवपुरी श्री शैलेश यादव, कार्यक्रम के दौरान आमजनों के बीच मिष्ठान वितरण भी किया गया। समय 9 बजे अशोकनगर के लिये रवाना हुये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें