
धमाका बड़ी खबर: ये है अनाज मंडी रोड़ स्थित नगर पालिका का कम्यूनिटी हॉल जिसके सामने अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट नगर की सूरत में खड़े ट्रक
शिवपुरी। नगरीय इलाके में भारी वाहन का प्रवेश रोकने के लिए पिपरसमा कृषि उपज मंडी का निर्माण किया गया है इसके अलावा थोक सब्जी मंडी की दुकानें भी हवाई पट्टी के समीप बनाई जा चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके शहर के बीच में संचालित हो रही थोक सब्जी मंडी लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। इतना ही नहीं गांधी पार्क मैदान के समीप चार से पांच ट्रांसपोर्ट कारोबारी बीच शहर में कारोबार करने में जुटे हैं। इनके भारी-भरकम वाहन नो एंट्री समय में भी शहर में प्रवेश करते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। अवैध रूप से संचालित हो रहे ट्रांसपोर्ट नगर की सूरत देखने के लिए आज जब हमने गांधी पार्क अनाज मंडी रोड का मुआयना किया तो पाया कि यहां ट्रांसपोर्टरों ने नगर पालिका के कम्युनिटी हॉल के सामने ही ट्रकों को कतार में लगाकर खड़ा कर दिया है। यह वाहन अवैध रूप से यहां खड़े हुए हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस का कोई पता सिरा नहीं है। यह वाहन एक तो शहर में यातायात व्यवस्था बिगाड़ते हैं तो दूसरी तरफ मनचाही सड़कों से शहर में एंट्री लेते हैं जिससे सड़कों का भी सत्यानाश होता जा रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें