शिवपुरी। जिला अस्पताल में भर्ती खनियाधाना की महिला रजनी बंशकार पत्नी प्रकाश वंशकार को आज यदि समय पर रक्त नहीं मिला होता तो वह परेशानी में पड़ सकती थी। डॉक्टरों को रक्त की जरूरत थी और आधा घंटे में इंतजाम नहीं होता तो मजबूरी में महिला को खतरे से बचाने ग्वालियर रेफर करना पड़ता। जब उसके पति प्रकाश को यह जानकारी मिली तो उसने अन्नी शर्मा को फोन लगाया। जो जिला बदर हैं और तय सीमा से बाहर होने के चलते जब उन्हें महिला को रक्त की तीव्र आवश्यकता की जानकारी लगी तो उन्होंने अपने भाई देवेंद्र शर्मा लल्लू को फोन लगाया जो प्रचार में जुटे थे। जेसे ही कार्यकर्ताओं को यह बात पता लगी की दो यूनिट रक्त की आवश्यकता हैं तो वे सभी प्रचार छोड़कर जिला अस्पताल जा पहुंचे और रक्तदान किया। अस्पताल सहित नगर में इस बात की सराहना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें