शिवपुरी। नगर की छतरी सड़क को रात दिन प्रतिबंधित समय में एंट्री करते हुए भारी वाहन पूरी तरह निपटाने में लगे हुए हैं। नगर में विष्णु मंदिर पर अवैध वाहनों का प्रवेश जारी हैं जिनमें रेत, गिट्टी, ईंटों से लदे ट्रकों और डंपरों को चाहे जब प्रवेश करते देखा जा सकता हैं। बता दें कि शहर में दिन के समय में ट्रक ट्राले के प्रवेश पर रोक है फिर भी दिन के उजियारे में प्रतिदिन 20 से 25 ट्रक ट्राले दो बत्ती चौराहे से सिद्धेश्वर होते हुए विष्णु मंदिर के सामने अवैध रूप से पहुंचते हैं। यदि शासन वैध रूप से ₹1000 की पर्ची काट कर उनका प्रवेश कराएं तो 20 से ₹25000 तक की अतिरिक्त आय ट्रैफिक और नगरपालिका को होने लगेगी। इतना ही नहीं यहां पर रेत का अवैध भंडारण भी किया जा रहा है जबकि शहरी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भंडारण का लाइसेंस नहीं दिया गया है। किसकी शह पर आते हैं भारी वाहन ?
नगर में जिस सड़क पर भारी वाहनों को नहीं रोका गया वह पूरी तरह निपट चुकी हैं। पुराने टोल से तिकोनिया पार्क तक आई पुरानी ट्रेक वाली सड़क को बड़ी सब्जी मंडी के ट्रकों और यहां के ट्रांसपोर्टरों ने निपटा डाला हैं।
श्रीमंत ने मुश्किल से बजट लाकर बनवाई सड़क
नगर की सड़को की हालत सीवर खुदाई से खराब हुई थी। सभी सड़कें खराब हो गई तब मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की अथक मेहनत, परिश्रम और मुश्किल से लाए गए बजट से सड़कें बनाई गई हैं। अब इन सड़कों के रख रखाव की जिमेदारी हम सभी की तो हैं ही साथ ही ट्रैफिक पुलिस की सबसे बड़ी जिमेदारी हैं लेकिन पुराने रेलवे स्टेशन वाली सड़क को निपटाकर अब भी दम से भारी भरकम ट्रकों की एंट्री और छतरी रोड से भी भारी वाहनों का आना ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े करने वाला मामला हैं। लोगों का कहना हैं की बिना गड़बड़ और मिली भगत के कोई कैसे नगर में प्रवेश कर सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें