शिवपुरी। करैरा अस्पताल के बीएमओ डॉ.अरविंद अग्रवाल पर करैरा थाने में ST/SC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। कल BMO का आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल। धमाका ने कल खबर का प्रकाशन
किया था। इधर सीएमएचओ कार्यालय से उनके निलंबन की कारवाई भी अमल में लाई गई हैं। बता दें की अग्रवाल से उन्हीं के स्टाफ की अनबन की जानकारी सामने आई हैं और
स्टाफ ने ही उनके कुछ तो भी बोलने की आदत का फायदा उठाते हुए उन्हें केमरे में कैद कर लिया था, बाद में वीडियो वायरल हुआ जिसे धमाका ने भी सार्वजनिक किया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें