शिवपुरी। सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम हमारे शहर शिवपुरी में होते रहे हैं इसी क्रम में हनुमान भक्त परिवार की ओर से हर माह के प्रथम मंगलवार को शिवपुरी के अलग-अलग मंदिरों में सुंदरकांड पाठ आयोजित किये जा रहे हैं। इस परिवार में शहर के मुख्यत: शिक्षक ,विद्यार्थी और कई जन प्रतिनिधियों के सहयोग से हर माह के प्रथम मंगलवार को सुंदरकांड पाठ आयोजित हो रहे हैं। इससे पूर्व शहर के अलग-अलग मंदिरों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में 2 अगस्त मंगलवार को सुंदरकांड पाठ शाम 7:30 बजे मां केला माता मंदिर ,राजेश्वरी रोड़ स्थित रखा गया है। अत: सभी धर्म प्रेमीबंधुओं से निवेदन है कि सुंदरकांड पाठ में शामिल होकर इस आनंदमय वातावरण के सहभागी बनें और धर्म लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें