यह लिखा है, ज्ञापन में
प्रति,
श्रीमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय,
नगरपालिका परिषद शिवपुरी
जिला शिवपुरी, म०प्र०
मोहर्रम शरीफ के ताजियों का विसर्जन 09 अगस्त को होना हैं, अतः करबला की सफाई शीघ्र कराई जाने बाबत् साथ ही करबला शरीफ पर खराब हैण्ड पम्प को ठीक कराने का निवेदन
शिवपुरी जिला ताजिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शौकत अली कारपेंटर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ताजियों का विसर्जन 09 अगस्त को होगा। इसलिए विसर्जन के पहले करबला शरीफ की सफाई भी शीघ्र कराई जाये एवं खराब हैण्ड पम्प की मरम्मत कराई जाये जिससे ताजियादारों को विसर्जन करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
निवेदन करने वालों में पार्षद इस्माईल खान, पार्षद आरिफ खान पार्षद बबलू भाई, इंसाफ अहमद कुरैशी, हमीद खान, फारूख खान, कल्लू भाई, आजाद खान, सफदर बेग मिर्जा, नईम खान राईन, अप्पल भाई, इब्राहीम खान नेताजी, शहजाद खान, शाकिर खान ऐजाज खान अहमद खान, रामू कुरैशी आदि ने पुरजोर मांग की है।
प्रेषक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें