सिंध कमजोर हुई
फिलहाल सिंध के तेवर कमजोर हुए हैं। लगातार पानी घट रहा है जिसके कारण मड़ीखेड़ा अटल सागर डेम के गेटों से अब पानी की निकासी धीरे धीरे कम की जा सकती है। गेटों की संख्या भी घटने के आसार हैं। हालाकि मड़ीखेड़ा डेम के प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराटे ने कहा की हम सभी स्थिति पर निगाह रखते हुए डेम का जलस्तर नियंत्रित कर रहे हैं।
दूधिया रोशनी में नहाया डेम का पानी देखिए
इधर मंगलवार की रात को डेम के छह गेट खुले हुए थे। ऊपर लाइट जल रही थी। इसी बीच हमारी धमाका टीम की आंखे यानी कैमरा मैन समर अली ने डेम की दूधिया रोशनी में नहाई तस्वीर केमरे में कैद की है जो हम आपके लिए लेकर हाजिर हुए हैं।
ये स्थिति है, आज 12 बजे तक की
सिंध परियोजना
अटल सागर मडीखेड़ा बांध शिवपुरी (एमपी)
दिनांक - 24/08/2022
समय:- दोपहर 12.15 बजे
डब्ल्यूएल - 344.80 एम।
एफआरएल - 346.25 एम।
एलसी 736.44/834.83Mcum.(88.21%)
गेट की स्थिति:
बहिर्वाह द्वार (वर्तमान)
# गेट: 4 नग। गेट खुला (2.00 मी.)
डिस्चार्ज 258.00 क्यूमेक्स
अंतर्वाह 1425 क्यूमेक्स

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें