पोहरी। पोहरी में बीती रात एक डकैती का प्रयास किया गया। किले के अंदर रहने वालीं बुजुर्ग नीना माथुर के घर में हथियार बंद बदमाशों ने घुसकर उन्हें कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब परिजन जागे और बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की तो उन्हे गोली मारने की कोशिश की। फायर मिस होने से वे बच गए। लेकिन पुलिस ने इस वारदात में उल्लेखनीय कारवाई को अंजाम दिया और सूचना मिलते ही मौके पर जाकर दो बदमाश दबोच लिए। जिन्होंने स्वीकारा कि पुराने पैसे वाले होने की जानकारी पर बाहर के बदमाश बुलाकर घटना को अंजाम देने का प्लान किया था। बता दें की नीना माथुर शिवपुरी के ख्यातनाम वकील संजय माथुर के परिवार की बहिन हैं। घटना को लेकर एसपी राजेश चंदेल ने रात को ही टीम सक्रिय की थी। जिसने बदमाश पकड़ लिए अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही हैं। मामला दफीने के तानेबाने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें