ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा ग्वालियर के व्यापारिक एवं औद्योगिक विकास के लिये श्रवण मास के पवित्र दिनों में भगवान शिव की आराधना करते हुये कोटेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम कराया गया। कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, कैट जिलाध्यक्ष श्री रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, प्रदेश कोशाध्यक्ष मनोज चौरसिया सहित 108 कैट परिवार के जोड़ों ने कोटेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक में भाग लिया। भगवान शिव से प्रार्थना की कि ग्वालियर का उद्योग और व्यापार विकसित हो, व्यापारी धन्यधान से परिपूर्ण हो एवं सुख शांति का वातावरण शहर में रहे। प्रातः 10 बजे से आयोजित रुद्राभिषेक में सैंकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया। समापन अवसर भोजन प्रसादी आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक श्री गोपाल जैसवाल, पीयूष अग्रवाल रानी बंसल ने बताया कि विधि-विधान से सभी ने अभिशेक किया। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, नितिन गोयल, मुकेश अग्रवाल, कृष्ण विहारी गोयल, रवि अग्रवाल सराफा बाजार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अशोक शर्मा, राजपाल खुराना, फालका बाजार के अध्यक्ष रामकिशोर गुप्ता (बबलू), मंत्री रवि गर्ग, सूरज गर्ग, कमल अग्रवाल, गोपाल गोयल, अनिल पुनयानी, संजय दीक्षित, विपुल गुप्ता, सीए निधि अग्रवाल, गोविन्द महेश्वरी, कविता जैन, विकास हरलालाका, विवेक सेठी, सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सहपरिवार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें