Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सक्लूसिव: 'महोदय, शादी को हो गए 7 महीने, 'खुशखबरी' के लिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए' 'UP पुलिस के जवान का आवेदन, साहब के नाम

सोमवार, 1 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
बलिया। Ballia police constable leave application: महोदय, शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई 'खुशखबरी' नहीं मिली. डॉक्टर की सलाह अनुसार मैडम (पत्नी) डॉक्टर की सलाह अनुसार दवा ली है, मुझे पत्नी के साथ रहना है, प्रार्थी घर पर निवास करेगा, अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन की EL (अर्जित अवकाश) देने की कृपा करें. आपकी महान कृपा होगी'
यह वो आवेदन है जो बलिया जिले में डायल 112 पर तैनात पुलिस के जवान ने छुट्टी के लिए अपने अधिकारी को लिखा है। यूपी के पुलिस महकमे में यह पत्र वायरल होने के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में आ गया हैं। बता दें की नौकरी में 24 घंटे की ड्यूटी और काम के दबाव की वजह से पुलिसकर्मियों को कभी कभी अपने परिजनों की शादी या किसी सुख-दुख में शामिल होने के लिए छुट्टी तक नहीं मिल पाती है, ऐसे में खास तौर पर वे परेशान रहते हैं। पुलिस विभाग में छुट्टी न मिलने के कारण कभी कभी लोग नौकरी छोड़ देते हैं या फिर गलत कदम उठाते हैं, बल्कि, किसी त्योहार या संवेदनशील स्थिति की वजह से पुलिस विभाग में सारी छुट्टियां निरस्त कर दी जाती हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी समाज और देश हित में अपनी जिम्मेदारियां तो पूरी कर पाते हैं, मगर उनकी घर की जिम्मेदारी अधूरी रह जाती है। बलिया पुलिस के जवान का यह दिल को छू लेने वाला भावुक आवेदन पत्र कुछ हद तक इसी ओर इशारा करता है।
क्या है छुट्टी का प्रावधान
यूपी पुलिस में महिलाओं के लिए मातृत्व और पुरुषों के लिए पितृत्व अवकाश का प्रावधान है। महिलाओं को यह छुट्टी 180 दिन और पुरुषों के लिए 15 दिन की मिलती है। पूरी नौकरी के दौरान यह अवकाश सिर्फ दो बार लिया जा सकता है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129