कल छावनी इलाके से ले उड़े थे सिलेंडर
बीते रोज छावनी इलाके से एक सिलेंडर बाइक पर लेकर दो युवक फरार हो गए थे। राजेंद्र शर्मा के वाहन से यह सिलेंडर आज की तरह चोरी किया गया।
ये दिया आवेदन
प्रति
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना कोतवाली शिवपुरी म.प्र.
विषय:-प्रार्थी ऋषीगैस ऐजेन्सी राजेश्वरी रोड का होकर्स हूँ प्रार्थी दिनांक 06.08.2022 को समय 11.30 व 21 मिनिट के बीच में अज्ञात चोर द्वारा मेरी गैस वाली गाडी से गैस सिलेण्डर चोरी हो ले जाने बावत ।
महोदय
सेवा में निवेदन है कि प्रार्थी ऋषीगैस ऐजेन्सी राजेश्वरी रोड का होकर्स हूँ प्रार्थी दिनांक 06.08.2022 को समय 11.30 व 21 मिनिट के बीच में नवाव साहब रोड हनुमान जी के मंदिर के सामने गैस सिलेण्डर लगाने गया था. व गाडी जिसका रजि.नं.एम.पी. 33एल 2347 को मैन रोड पर खड़ी करके सिलेण्डर लगाने पास में चला गया था लेकिन जब लौटकर देखा तो मेरी गाडी से भरा हुआ गैस सिलेण्डर चोरी पाया गया. जिसकी तलाश की तो वहां कोई पता नहीं चला इसके बाद प्रार्थी ने लाईट की दुकान का कैमरा देखा तो उसमें एक दो लड़के मोटर साईकिल से गाड़ी से सिलेण्डर उठाकर चोरी करके ले जाते दिख रहे है।
अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी गैस सिलेण्डर वाली गाडी से गैस सिलेण्डर भरा हुआ चोरी से ले जाने वाले लडको की तलाश की जाकर चोरी गये सिलेण्डर को बरामद करने की कृपा करें तो अति दया होगी । राजेश
दिनांक 6.8.2022
प्रार्थी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें