शिवपुरी। नगर की श्रीराम कॉलोनी में चल रहे शिवपुराण के तृतीय दिवस पर बृजभूषण महाराज ने बताया कि शिव पुराण का श्रवण करने से मनुष्य से पूर्व जन्म के पापों का भी क्षय हो जाता है एवं मनुष्य शुद्ध होकर एवं पवित्र होकर के जन्म लेता है एवं अपने जीवन को भक्तिमय बना करके जीवन यापन करता है शिव महापुराण के प्रसंग में आचार्य जी ने बहुत ही सुंदर कथा का वर्णन करते हुए सृष्टि क्रम का वर्णन किया एवं बताया कि भगवान शिव जो हैं उन्ही से सारा ब्रह्मांड उत्पन्न होता है एवं वही अंत में रूद्र बनकर के समस्त संसार का संहार कर डालते हैं आचार्य ने बताया कि भगवान शिव एक अनादि देव हैं उन्ही शिव से ब्रह्मा विष्णु महेश उत्पन्न होते हैं भगवान का जो शिवलिंग है यह उनका साक्षात शिव का स्वरूप है और इसके पूजन करने से मनुष्य को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में बताया कि भगवान शिव ने ही समस्त सृष्टि की रचना कि हैं एवं वही सृष्टि को धारण करते हैं कैलाश पर्वत पर भगवान शिव जी सदैव विराजमान रहते हैं एवं अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए सदैव भगवान शिवजी अग्रसर रहते है इस कथा का आयोजन राजकुमार शर्मा करवा रहे हैं यह कथा 11 अगस्त तक होगी।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें