Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: कलेक्टर, एसपी सहित न्यायाधीशों ने किया रक्तदान, फहराया तिरंगा, ली शपथ

शनिवार, 6 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
जिला न्यायालय में फहराया तिरंगा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
शिवपुरी, 6 अगस्त 2022। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सभी अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधान जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है। यह जरूरतमंदों की मदद करता है। शिविर के दौरान रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई। प्रधान न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने कहा कि आपका रक्‍तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है, इसलिए इसे महादान’ भी कहा जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का उद्देश्य सेफ और सुरक्षित ब्लड डोनेशन को लेकर वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है। 
रक्तदान शिविर में मानव सेवा के लिए 65 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक न्यायाधीश सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के महत्व को समझते हुए अधिवक्ता सत्येंद्र सक्सेना की बेटी अरुणिमा सक्सेना जो मुंबई में से अपने गृह नगर आई थी। वह वर्तमान में मुंबई में रिलायंस कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। कार्यक्रम की सूचना मिलने पर वह अपने पिता के साथ रक्तदान करने पहुंची। उन्होंने अन्य सभी लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
हर घर तिरंगा अभियान की शपथ दिलाई 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एडीआर भवन में उपस्थित न्यायाधीश अधिकारी कर्मचारियों को हर घर तिरंगा अभियान की चर्चा करते हुए सभी को इस अभियान में भागीदारी करने के लिए शपथ दिलाई।
तिरंगा हाथ में लेकर निकाली रैली
शिविर का शुभारंभ करने के बाद न्यायाधीशगण, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर रैली निकाली और रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान में सभी की भागीदारी के लिए संदेश दिया।
जिला न्यायालय में फहराया गया तिरंगा झंडा
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में व कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल की गरिमामई उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता ने कहा कि तिरंगे का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है और हर घर तिरंगा अभियान एक ऐसा शुभ अवसर है जो अपने देश की शान तिरंगे के लिए अपना भाव और अपना समर्पण और अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का मौका है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने सभागृह में उपस्थित समस्त गणमान्य को अपने-अपने कार्यालयों में जहां वह कार्यरत हैं तिरंगा लगाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने प्रत्येक नागरिक से अपील की कि दिनांक 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहरायाये। श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत पीएलबी, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी गण एवं अन्य सामाजिक संगठनों से अपील की कि अपना तिरंगा घर-घर तिरंगा ।इस दौरान 15 अगस्त को छोड़े जाने वाले विचाराधीन बंदियों के संबंध में मीटिंग की गई। तत्पश्चात प्रधान जिला न्यायाधीश कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों में तिरंगा थाम कर एक संकेतिक यात्रा निकाली जिसकी प्रेरणा स्वरूप हर नागरिक हर विभाग, सरकार के सभी अंग तिरंगे के सम्मान में अपना योगदान दें।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री संजीव कुमार अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव श्रीमती दीपाली शर्मा द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री विवेक शर्मा तृतीय जिला न्यायाधीश श्री आरबी गुप्ता चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री पवन कुमार संखवार पंचम जिला न्यायाधीश श्री अमित कुमार गुप्ता सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती श्वेता मिश्रा जिला रजिस्ट्रार न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनीता कोरी श्रीमती रूपम तोमर श्री अमित प्रताप सिंह श्री अनूप श्रीवास्तव असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ अध्यक्ष अभिभाषक संघश्री शैलेंद्र समाधिया, सीएमएचओ श्री पवन जैन डॉ वीरेंद्र कुमार जिला विधिक सहायता अधिकारी, जेल अधीक्षक श्री दिलीप सिंह, प्रशासनिक, अधिकारी जिला न्यायालय श्री राकेश कुमार चतुर्वेदी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रवी शंकर सिंह चंदेल एवं मानवता संस्था व मंगलम संस्था के प्रतिनिधि पैरालीगल वालंटियर विधि छात्र आदि उपस्थित रहे।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129