
धमाका बड़ी खबर: मंत्री श्रीमंत सिंधिया जिला अस्पताल में मिलीं घायलों से, पूछी खेरीयत
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया कुछ देर पहले जिला अस्पताल पहुंची। शिवपुरी आते समय काली पहाड़ी के निकट उनके काफिले की जीप में सवार पुलिसकर्मी घायल हुए थे उनसे जाकर मिलीं। उनके हालचाल जाने और खैरियत पूछी। एक एक पुलिसकर्मी से उन्होंने बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल, cmho डॉक्टर पवन जैन, डॉ पीके खरे, सिविल सर्जन डॉक्टर आरबी चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बता दें की मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने घटना के तत्काल बाद मौके पर ही रुक कर बाइक सवार घायल और मृतक के परिवारजनों से बातचीत की थी और उनकी मदद की थी। जबकि पायलट जीप में सवार पुलिसकर्मी घायल हुए थे उनको भी जिला अस्पताल रवाना किया था। मौके पर पूरी तरह से निश्चिंत होने के बाद आप शिवपुरी रवाना हुई थी। बाद में जिला अस्पताल जाकर उन्होंने पुलिस के घायल आरक्षक एसआई प्रधान आरक्षक से मुलाकात की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें