मंत्री सिंधिया का काफिला शिवपुरी की तरफ चला आ रहा था। श्रीमंत शिवपुरी के दौरे पर आ रही थीं। इसी बीच जब वाहन काली पहाड़ी के पास से गुजर रहे थे तभी पायलट जीप के आगे चल रही कार को पायलट जीप ने जैसे ही ओवरटेक करने की कोशिश की, वह कार उसी जीप की दिशा में अचानक मोड़ दी गई जिससे दोनों वाहन आपस में टकराते हुए विपरीत दिशाओं में चले गए और पुलिस का पायलट वाहन सड़क किनारे बैठे हुए लोगों को टक्कर मारता हुआ पेड़ से जा टकराया। यहां एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बैठा हुआ था वह भी घायल हुआ है जबकि एक अविवाहित युवक हरगोविंद परिहार में टक्कर लगी तो उसकी मौत मौके पर ही हो गई। नतीजे में जाम के हालात बन गए। इधर मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया मौके पर रुकीं और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस बुलवाई। साथ ही राहगीर जो घायल हुए थे उनकी सुध ली। मृतक के संबंध में जानकारी लेने के बाद उसकी भी मदद की। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे थे। कुल मिलाकर हादसा आगे चल रही कार के चलते-चलते अचानक मोड़ दिए जाने के कारण पेश आया है। कार सीधे जाते जाते हैं सीधे हाथ की ओर मुड़ी तो पीछे से आ रही पायलट जीप उसी से टकराई और फिर कार को बचाने के फेर में सड़क से जीप उतरी और जाकर पेड़ से टकरा गई।
यह हुए घायल
इस दुर्घटना में एस आई राजवीर सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक मुरारीलाल, आरक्षक अमीतकुमार, दाताराम, महिला आरक्षक विशाखा एवम वाहन चालक बबलू शर्मा पीएम ग्राम सड़क विभाग घायल हो गए।
दस मिनिट पहले हटे पेड़ के पास से बीस लोग
जिस पेड़ से अनियंत्रित पुलिस वाहन टकराया उसके नीचे घटना से दस मिनिट पहले बीस लोग बैठे हुए थे। जो हटे तो एक बाइक सवार आकर रुक गया। इसी बीच कार की वजह से जीप अनियंत्रित हुई तो वह पेड़ से जा टकराई लेकिन रास्ते में परिहार को जोरदार टक्कर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
झांसी से शिवपुरी के बीच हादसे के दस प्वाइंट
शिवपुरी से झांसी के बीच करीब दस प्वाइंट हैं। जो अक्सर दुर्घटना के वायस बनते हैं। क्रासिंग पर बाइक, ट्रेक्टर, जीप, कार बिना देखे सड़क क्रॉस की जाती हैं तो कोई आज की कार की स्टाइल में बिना पीछे देखे मुड़ जाता हैं। जबकि कुछ सीधे सड़क क्रॉस करते हैं। इनमें करैरा के चार प्वाइंट, दिनारा के आगे तीन प्वाइंट, सिरसोद चौराहा प्वाइंट, इनमें से पिछोर से झांसी फोरलेन पर जुड़ने वाला प्वाइंट तो ऐसा हैं जिसमे ट्रक सीधे चले आते हैं। इन जगह पर साइड रोड पर ब्रेकर बनाए जाने आवश्यक हैं। जिससे वे फोरलेन के वाहनों से सीधे आकार न टकराए।
डिवाइडर जबरन काट कर निकलते बाइक, ट्रेक्टर
शिवपुरी झांसी फोरलेन अनाथ की तरह हैं। इस पर डिवाइडर को अवेध तरीके से काटकर बाइक ट्रेक्टर निकाले जाते हैं।
सड़क किनारे बनाए घर, गुमटी, दुकानें
फोरलेन पर सड़क किनारे दूरी का अनुपात इस फोरलेन पर कागजों में तो लिखा हुआ हैं लेकिन सड़क किनारे घर, गुमटी, दुकान आदि बनाकर मवेशी तक बांधे जाते हैं। फोरलेन पर स्पीड वाले वाहन अकसर इनसे टकरा जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें