
धमाका ग्रेट: मोदी जैकिट वाले बदरवास में समाजसेवी रमेश अग्रवाल की फैक्ट्री पर डेढ़ लाख तिरंगे तैयार, जिला प्रशासन ने तैयार कराया तिरंगा
शिवपुरी। जिले की बदरवास तहसील देश भर में मोदी जैकिट निर्माण से पहचान स्थापित किए हुए है। नामी गिरामी व्यवसाई देश के हर कोने से बदरवास आते हैं। बदरवास में वैसे तो कई व्यवसाई हैं, उन्हीं में से एक बेहद शालीन, व्यवहारिक, समाज हित में किसी भी दायित्व के लिए अग्रणी और प्रभुजी, अपना घर के संचालक सेठ रमेशचंद्र अग्रवाल भी हैं। जिनकी फेक्ट्री में मोदी जैकिट के साथ इन दिनों व्यापक स्तर पर तिरंगे का निर्माण किया जा रहा हैं। देश के कई हिस्सों में उनकी बेटू जैकिट फैक्ट्री से निर्मित तिरंगा भेजे जा रहे हैं। इनमें से अकेले शिवपुरी जिला प्रशासन को देने के लिए डेढ़ लाख तिरंगे तैयार किए जा रहे हैं। महज चार दिन में डेढ़ लाख तिरंगे अग्रवाल जी की फेक्ट्री पर तैयार होकर शिवपुरी भेज दिए जायेंगे। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चंदेल, एडीएम नीतू माथुर से लेकर एसडीएम गणेश जायसवाल आदि पीएम मोदी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहे हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने सभी से इस अभियान में सहभागिता की अपील की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें