शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में दिनांक 05.08.2022 को प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्राओं हेतु प्रवेशोत्सव व इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर डॉ. मुकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात् छात्राओं को तिलक लगाकर व पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के.जैन द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि छात्राऐं नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित रहें ताकि उन्हें महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों, छात्रवृत्ति व योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती रहे। महाविद्यालय में पूर्णतः सुरक्षित वातावरण में रहकर वे अपना अध्ययन करें। इसके बाद महाविद्यालय के प्राध्यापक / सहा. प्राध्यापक / अतिथि विद्वान / ऑफिस स्टाफ से छात्राओं का परिचाय करवाया गया। प्राध्यापक / सहा. प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं से संबंधित जानकारी जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 मेद्यावी व जनकल्याण योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप की जानकारी दी गई। इंडक्शन कार्यक्रम के तहत डॉ. अनीता जैन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम की जानकारी छात्राओं को दी गई। खेल गतिविधियों, एन.सी.सी., एन.एस. एस. की जानकारी के साथ ही महाविद्यालय में रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए बनाए गए कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जानकारी भी छात्राओं को दी गई।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योत्सना सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ का एक सैकड़ा से अधिक छात्राऐं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें