शिवपुरी। जिले की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत बमरा में नवनिर्मित अमृत सरोवर पर वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री एवम पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश धाकड "राठखेड़ा", नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा अमित यादव, कलेक्टर श्री अक्षय सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री राजेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री उमराव मरावी जी, ग्रामीण यांत्रिकी ईई राजीव पांडेय व बड़ी संख्या में ग्रामीणों के सहयोग से हर घर तिरंगा' अभियान हेतु रैली निकाली गई। साथ ही अमृत सरोवर के पास नीम, पीपल, बरगद व आंवले के 600 पौधे लगाये गये। अमृत सरोबर में लवालव पानी भरा देखकर ग्रामीणजनो का उत्साह देखने योग्य था।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तालाब बनने से ग्राम के नलकूप के पेयजल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई हैं। सिंचाई, हेण्ड पंप के लेवल में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा मछली पालन समूह बनाकर अमृत सरोबर में किए जाने से ग्रामीणों की आजीविका से भी जोड़ा गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक जिले में 95 अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य रखा गया था जो शिवपुरी जिले में कलेक्टर श्री अक्षय सिंह जी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें