
धमाका बड़ी खबर: बीआरसीसी एवं एपीसी पद के पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी, किसकी किधर हुई पदस्थापना, देखिए
शिवपुरी। जिले में शिक्षा केंद्र ने बीआरसीसी, एपीसी की परीक्षा बीते रोज आयोजित की थी। जिसका रिजल्ट आज आ गया हैं। सूची निम्नानुसार जारी की गई हैं। बीआरसीसी एवं एपीसी पद हेतु मेरिट सूची के आधार पर वरिष्ठता के क्रम में सूची का प्रकाशन राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्रांक (राशिके/स्था. 2022/4284 दिनांक 19/07/2022 एवं पत्रांक राशि 2022/4408 भोपाल दिनांक 25/07/2022 के क्रम में बीआरसीसी एवं एपीसी पद हेतु पात्र अभ्यार्थियों की परीक्षा 16/08/2022 को आयोजित की गई शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय से प्राप्त परिणाम एवं दिनांक 16/08/2022 को अभ्यार्थियों दवारा निर्धारित प्रारूप में प्रदान की गई प्राथमिकता के आधार एवं पदस्थापना स्थल की सूची जारी की जाती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें