शिवपुरी। शासकीय शिक्षक संगठन म.प्र. के प्रांताध्यक्ष राकेेश दुवे के आव्हान पर अध्यापक संवर्ग एवं नवीन शिक्षक संवर्ग की प्रदेश स्तरीय समस्यओं के निराकरण की मांग को लेकर गत दिवस शासकीय शिक्षक एकजुट हुये तथा अपनी मांगों के समर्थन में डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी के नेत्रत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद कुर्रेशी एवं जिला संयोजक अरविन्द सरैया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शासकीय शिक्षक संगठन म.प्र. के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय पाराशर एवं उपाध्यक्ष यादवेन्द्र चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता भदौरिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वताया कि शिक्षा कर्मी, गुरूजी एवं संविदा शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त नवीन संवर्ग की सेवा अवधि की गणना नियुक्ति दिनांक से करते हुये वरिष्ठता देने एवं वर्ष 2006 में नियुक्त संविदा शिक्षकों की प्रथम क्रमोन्नति एवं 1998-1999 में नियुक्त शिक्षा कर्मियों को द्वितीय क्रमोन्नत का लाभ देने एवं पुरानी पेशन योजना बहाल करने, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण 30 दिवसों में निर्धारित करने, ग्रेच्युटी की सुविधा का पूर्ण लाभ प्रदान किये जाने तथा जिला स्तर पर लंबित मांगों में सातवे वेतनमान की तृतीय किस्त का भुगतान, हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान तथा जिले में शेष रहे कर्मचारियों की सर्विस बुक का शत प्रतिशत सत्यापन किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी के नेत्रत्व में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता भदौरिया, रिजवाना खांन, बीना गोलिया, तनुजा गर्ग, प्रीती शुक्ला, रीता श्रीवास्तव, कल्पना व्यास, मीना शौर्य, कालिन्दी श्रीवास्तव, नीलम षिवहरे, ओमवती कुशवाह, रानी माहौर, गुड्डी सैन, अंगद सिंह तोमर, संजीव अग्रवाल, विजय भदौरिया, रामकृष्ण रघुवंषी, केपी जैन, उमेश करारे, बृजेन्द्र भार्गव, महावीर मुदगल, वीरेन्द्र अवस्थी, राजू शर्मा पिपरघार, व्लाॅक अध्यक्ष कोलारस दीपक भागौरिया, बदरवास हरिराम यादव, नरवर राजेन्द्र सिंह तोमर, करैरा से ब्लाॅक अध्यक्ष वालीराम जाटव, मुकेश गौतम, सुनील राठौर, राजेश खटीक, लोकेश वोवल, संजय जैन, विपिन पचौरी, मनोज श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, वलराम त्रिपाठी, हरीप्रकाश कटारे, श्रीनिवास भार्गव, वीएस पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, रामशरण दुवे, नरेश भार्गव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ज्ञापन के अंत में जिला मीडिया प्रभारी मनोज कोली, कीरत सिंह लोधी व अरविन्द वर्मा द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया गया। अन्य कर्मचारी संगठनों में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, अवधेश तोमर, पेंशन संघ के जिलाध्यक्ष जनक रावत, शासकीय सेवक सेतू भारत के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, आदि ने भी उपस्थित होकर इस आंदोलन का अपना समर्थन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें