शिवपुरी। नगर में जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति एवं अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली की बैठक संपन्न हुई। 23 अगस्त 2022 को जागरूक अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक की। प्रथम मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यह बैठक आयोजित की। बैठक का आयोजन शिवपुरी में समिति के जिलाध्यक्ष हरीश हर्षित द्वारा किया गया। जिसमें जिले के सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए समिति के 20 सूत्री मांगे जिसमें प्रथम मांग पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम 26 अगस्त 2022 को सभी जिलों में समिति के पदाधिकारी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे तहसील में तहसीलदार एवं एसडीएम को ब्लॉक में जनपद सीईओ को एवं भोपाल में मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य सचिव महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा। शिवपुरी में उदित भदोरिया ने बताया कि माननीय संवेदनशील मुख्यमंत्री संज्ञान में अवश्य लेंगे मांग पत्र कर्मचारियों का अधिकार है एवं कर्मचारी संगठन कर्मचारी आचार संहिता एवं अनुशासन का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एवं मुख्य सचिव के नाम भोपाल में ज्ञापन सौंपेंगे 26 अगस्त 2022 को सभी कर्मचारी जगत 1 दिन का कलम बंद आंदोलन जो शांतिपूर्ण होगा किया जावेगा सभी कर्मचारी जगत से अपील है कि कर्मचारी हित में इसे सफल बनाने का प्रयास करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें