शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा इंग्लिश एसोसिएशन के समापन समारोह का आयोजन 24 सिंतबर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी के डीआईजी श्री राजीवलोचन शुक्ला जी होंगें। अन्य अतिथियों में श्रीमती अर्चना सिंह एडीजे एवम श्री नरेश कुमार चौबे जी डिप्टिकमिशनर , एक्साइज विशिष्ट अतिथि एवम अध्यक्ष की आसंदी को सुशोभित करेंगें। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो चंद्रपालसिंह सिकरवार सर की स्मृति में एक आदरांजलि के तौर पर किया जाता है। ज्ञात हो कि प्रो चंद्रपालसिंह सिकरवार सर् का नाम शिवपुरी शहर में बहुत गरिमा और आदर के साथ लिया जाता है।
सिकरवार सर् द्वारा इस इंग्लिश एसोसिएशन की शुरुआत वर्ष 1972 में की गई थी जिसका संचालन वर्ष 2002 तक उनके द्वारा अनवरत रूप से किया जाता रहा। स्वास्थ्य कारणों एवम वर्ष 2005 में उनके सेवानिवृत्त होने के बाद इसका आयोजन बंद कर दिया गया जिसको वर्ष 2020 से पुनः प्रारंभ किया गया।दिनाँक 24 सिंतबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार सभी की अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें