कई जगह थीम रोड जख्मी
इधर शहरी क्षेत्र में झांसी रोड का हाल बेहद खराब है जबकि थीम रोड कई जगह पर उखड़ जाने से उसकी हालत भी बेतहाशा खराब हो गई है। शहर के कई अन्य इलाकों में भी सीवर के के गड्ढे धसक गए हैं जिनसे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। सरकारी विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सुबह से शहर में बारिश का सिलसिला जारी है शाम को भी तेज बारिश होती रही। हर तरफ पानी ही पानी के नजारे देखने को मिल रहे हैं। तेज बारिश होने के नतीजे में भदैया कुंड का प्राकृतिक झरना भी चल निकला है उसे देखने के लिए लोग पहुंचे। हालांकि जिले में बारिश सीजन अंत तक नदी और तालाबों के पास जाने को लेकर धारा 144 कलेक्टर ने लागू कर रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें