शिवपुरी। नगर में आफत की बारिश के चलते न्यू बायपास स्थित सिंहनिवास पुल के पास नेशनल हाईवे फोरलेन डूब गया है। जिसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है, नतीजे में रात 10 बजे से हैवी व्हीकल शहर के पुराने बायपास से निकाले जायेंगे। कुछ देर पहले जिला कलेक्टर अक्षय सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा नए वायपास का स्पॉट निरीक्षण किया गया फिर हालात खराब देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नेशनल हाईवे पर पानी को देखते हुए कलेक्टर ने ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव से पूछा की बीते साल रात भर की बारिश में नया फोरलेन किस जगह धसका था जिस पर उन्हें यादव ने स्पॉट की जानकारी दी। जिसके बाद रात के बारिश के अलर्ट को देखते हुए जान माल की रक्षा के नजरिए से कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है। इसी के साथ अब नेशनल हाईवे से डायवर्ट किया गया ट्रैफिक गुना बाईपास और ग्वालियर बायपास से पोहरी चौराहा होते हुए एबी रोड पर जाएगा। अधिकारियों ने नगर के लोगों से पुराने बायपास से दूरी बनाए रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें