शिवपुरी। जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 25 को शिवपुरी के स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2022-23 में जिला वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता (पुरुष / महिला) शिवपुरी दिनांक 25-9-2022 को माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में कराने का निर्णय लिया गया। एसोसियेशन के सचिव श्री अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता यूथ / जूनियर / सीनियर वर्ग (पुरुष/महिला) में कराई जावेगी। प्रतियोगिता के संबंध में विवरण निम्नानुसार है:
1. प्रत्येक प्रतिभागी को रूपये 200/- जमा करना अनिवार्य है।
2. प्रत्येक प्रतिभागी निर्धारित फार्म भरकर अपना फोटो चस्पा करेगा साथ ही आयु हेतु मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि अंकित है। संलग्न करेगा।
3. प्रतियोगिता प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगी।
अतः जो प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, समय से उपस्थित होने का कष्ट करें। प्रतिभागी मो नं. पर सम्पर्क कर सकते है। मोबाइल 9893233393, 9039414142

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें