भौंती। इलाके में चोरों की धमचक से लोग हलाकान हैं। बीते दिनों हुई बाइक चोरी का खुलासा हुआ नहीं तब तक कस्बे के हायरसेकंडरी स्कूल में गत रविवार को चोरी हो गई। जिसमें पुराने ऑफिस में रखा अभिलेख और खेल सामग्री चोरी हो गई। इधर पुलिस चोरों का पता लगाने की बजाए बात को हल्के में ले रही हैं, आवेदन लेकर बोली दिखवाते हैं। घटना को लेकर प्रभारी शिक्षक संतोष कछवारे ने बताया कि शनिवार को शाला बंद होने पर सभी सामग्री रखी थी। रविवार को शाला बंद थी सोमवार को जब देखा तो दो अलमारीयों और एक बड़े बक्से का ताला टूटा था।अलमारी में अभिलेख अस्तव्यस्त फैले थे। साथ ही बक्से में से खेल सामग्री गायब थी। शाला प्राचार्य द्वारा प्रभारी शिक्षकों सहित थाने में जाकर आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर चोरी ट्रेस करने की मांग की लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर जांच कर एफआईआर पंजीबद्ध करने की कहकर टाल दिया। अब स्कूल वाले एसपी से गुहार लगाने की बात कह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें