शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद की महिलाओं ने संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन गणपति जी की स्थापना बड़े धूमधाम तरीके से की। कार्यक्रम संयोजिका पूनम अग्रवाल और आंशी बंसल ने बड़े सुनियोजित रूप से आज के प्रोग्राम की व्यवस्था की। गणपति जी की स्थापना शांति कोल्ड स्टोरेज, गुना नाका, शिवपुरी पर की गई जहां परिषद की महिलाओं द्वारा बड़े धूमधाम तरीके से गणपति जी की आरती और वंदन किया गया तत्पश्चात प्रसादी वितरण और स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में सपरिवार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती रजनी अग्रवाल, श्रीमती वीनू गुप्ता ,श्रीमती डॉ. प्रनुती शर्मा, पूनम अग्रवाल,आंशी बंसल , अध्यक्ष सीए विजय गुप्ता, सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ महेश त्रिवेदीजी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें