कूनो। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह, केंद्र और राज्य के मंत्रियों के साथ बीते रोज श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे। चीता मित्र संवाद के साथ उस मचान पर भी गए जहां से पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ेंगे। उनके साथ मौजूद केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्रों से संवाद करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है... मिशन लाइफ, इसी के चलते देशभर में अभ्यारण्य और पार्कों को बढ़ाया जा रहा है, जिससे वातावरण ईको फ्रेंडली बना रहे। इसके लिए सभी तरह के जीव जंतुओं का होना आवश्यक हैं, देश से लुप्त हुए चीतों का पुनर्वास इसी ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चीता मित्रों से संवाद करते हुए कहा कि कूनो पालपुर के विस्थापित ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही आप लोगों को रोजगार देने के लिए पांच स्किल डवलप केन्द्र भी खोले जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय वन मंत्री और सीएम ने स्कूली बच्चों से चीतों के साथ ही अन्य वन्य प्राणियों और पर्यावरण को लेकर सवाल भी किए और उन्हें शाबासी भी दी। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी साथ रहे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें