दरअसल दिनारा के पास हतलव स्कूल में जब
कक्षा 10 की छात्रा कु उमा रजक पहुंची तो उसके बैग से नागिन निकली। घर से स्कूल आकर जैसे ही बैग में पुस्तक निकालने के लिए हाथ डाला उसे कुछ आभास हुआ तो शिक्षक से शिकायत की कि बस्ते में कुछ है, उसके बैग को स्कूल के बाहर ले जाकर शिक्षकों ने सामान निकाला तो पता चला कि एक नागिन बस्ते में से बाहर निकली। जिससे हड़कंप मच गया। कुछ देर पहले हुई इस घटना को लेकर लोगों ने कहा की सभी शिक्षक एवम पालक बच्चों को सचेत करे कहीं भी बस्ते को ना रखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें