शिवपुरी। मतदाताओं को डाक द्वारा वोटर कार्ड पहुंचाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये नवीन निर्देशों के पालन में जिला शिवपुरी में मतदाताओं को घर-घर डाक विभाग के माध्यम से परिचय पत्र पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले की विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी एवं 26 पिछोर विधानसभा क्षेत्रों के कुल 3.821 मतदाताओं के वोटर कार्ड डाक विभाग द्वारा घर-घर पहुंचाये जा रहे हैं। शिवपुरी जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय को भारत निर्वाचन आयोग के वेणु डर बाइनरी सिस्टम, जयपुर द्वारा उक्त कार्ड दिनांक 19.09.2022 को प्राप्त हुये जिन्हें निर्देश के तहत मुख्य डाक घर शिवपुरी को हस्तांतरित किया गया। उक्त कार्ड नवीन सुरक्षा मापदण्डो से निर्मित हैं। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग का लोगो, मतदाता का कलर फोटो, मतदाता द्वारा उपयोग की जाने वाली जानकारी तथा क्यूआर कोड द्वारा निर्मित किया गया है जिसका डुप्लिकेट परिचय पत्र तैयार होने की संभावना नगण्य है। जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परिचय पत्र दिनांक 01 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 की अवधि में नाम जुड़वाने वाले मतदाताओं तथा संशोधित प्रविष्टि वाले मतदाताओं से संबंधित है। आयोग द्वारा उक्त परिचय पत्र आधार कार्ड की तरह सुरक्षा मापदण्डों को अपनाते हुये तैयार किये गये हैं। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों करेरा, पोहरी तथा कोलारस के परिचय पत्र जैसे ही कार्यालय को प्राप्त होंगे। उन्हें भी डाक विभाग के माध्यम से शीघ्र ही वितरित कराया जायेगा। कार्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि उक्त कार्ड मतदाता को उनके निवास स्थान पर पहुंचे उसके लिये यह आवश्यक है कि मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराते समय यह विशेष ध्यान रखें कि उसके डाक द्वारा परिचय पत्र पहुंचाने का पता फार्म में सही-सही अंकित हो, ताकि डाक विभाग के माध्यम से उसके निवास स्थान पर परिचय पत्र पहुंचाया जा सके। साथ ही लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराते समय अपना आधार नंबर व मोबाईल नंबर भी आवश्यक रूप से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष उपलब्ध करवाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें