
धमाका बड़ी खबर: खूनी संघर्ष में जमकर चले लठ, गोली ने ले ली लाल सिंह बघेल की जान, देखिए जान लेवा लठ बाजी का वायरल वीडियो
नरवर। नरवर इलाके के ग्राम शेरगढ़ में दो पक्षों के बीच बुधवार सुबह खूनी संघर्ष हो गया। जमकर लाठियां भांजी गई जबकि गोली भी चलाई गई। जिसमें लाल सिंह बघेल की मौत हो गई। हमले में चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई। एसपी राजेश चंदेल ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर सुबह साढ़े सात बजे दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। ग्राम में पुलिस तैनात की गई। जबकि ग्रामीणों ने पुलिस की कारवाई पर असंतोष जताते हुए सड़क पर जाम तक लगाया। बता दें की दो सो बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण किए जाने और आम रास्ते को अवरूद्ध किए जाने से उपजे झगड़े ने आज खूनी संघर्ष की कहानी लिख डाली। बताया जा रहा हैं की गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने वन भूमि घेरी थी जिसका पाल समाज के लोगों ने विरोध किया। मंगलवार को जन सुनवाई में पाल समाज ने ज्ञापन दिया। वन अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन मामले को हल्के में लेने का फेर में आज पो फटते ही खूनी हमला। किया गया। लाठी और हथियार लेकर सोची समझी साजिश के तहत ये झगड़ा हुआ। देखिए किस तरह चल आपस में लठ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें