कोलारस। कोलारस टीआई मनीष शर्मा की टीम ने कमाल करते हुए रविवार को एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हरियाणा के बदमाशों को कब्जे में कर उनके पास से 25 कट्टों में भरा 300 किलो डोडा चूरी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। डोडा चूरी की कीमत करीब 12 लाख रुपए हैं स्कोडा वाहन करीब 5 लाख और आईसर ट्रक करीब 10 लाख रुपए का है।
बता दें की मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिह चौहान ने पूरे प्रदेश से अबैध मादक पदार्थों के समूल नाश किये जाने के निर्देश दिए हैं। उसके पालन में प्रदेश भर में चलाये जा रहे प्रहार अभियान में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन में कोलारस पुलिस ने एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे नशाविरोधी अभियान में दिनांक 16.10.2022 को बङी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा को मुखविर से सूचना मिली थी जिस पर थाना कोलारस के उनि. अंकित उपाध्याय द्वारा चैकिग के दौरान उक्त सूचना के आधार पर कोलारस पुलिस टीम के साथ पुरानी कलारी पडौरा के सामने एक स्कोडा रेपिड कार एवं उसके साथ चल रहे आईसर कम्पनी के मिनी ट्रक को रोककर उक्त दोनों वाहनों में परिवहन किया जा रहे 23 कट्टे अबैध डोडा चूरी के जप्त किये जाकर दौनों वाहनों को भी जप्त किया गया तथा इस परिवहन को करने वाले आरोपियों जतिन दीवान जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा , रोहित कुमार जिला करनाल हरियाणा, सिसनपाल गुप्ता नि0 जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा एवं राजेश कुमार जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोलारस में अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । पूछताछ से पता चला है कि उक्त लोग गृहस्थी के सामान के साथ डोडा चूरी के कट्टों को छुपाकर इनका विक्रय हाईवे के ढाबों पर करते है एवं इनके साथ चलने वाली स्कौडा कार में एक कट्टा ग्राहकों को दिखाने के लिये रखा रहता है। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों से उक्त डोडा चूरी लाने के सौर्स के विषय में पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा उनि अंकित उपाध्याय सउनि रामसिह भिलाला , सउनि शत्रुघन भदौरिया , प्रआर दिलीप सिह , प्रआर नरेश दुबे , प्रआर अवतार सिह प्र0आर0 नीतू सिह आर राहुल परिहार , आर नाहर सिह आर पुष्पेन्द्र ,आर बलराम की विशेष भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें