योग प्रशिक्षक मनीष राठौर ने बताया मंगलम योग केंद्र की टीम योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 40वी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय योग चेम्पियनशिप 16 और 17 अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित की गई जिसमें मंगलम योग केंद्र के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर 16 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मंगलम योग केंद्र और शिवपुरी को गौरवान्वित किया।
सिल्वर मेडल- शिवानी धाकड़, रितु सोलंकी, हिमांशी राठोर, नैंसी सोनी, पूनम वर्मा, स्वीटी सिरोटिया, मुस्कान वर्मा, प्राची कुशवाह, पूर्वी रावत, माही दीक्षित, मितांशी बाथम, अंश दुबे, सुबोध सिंह, {हैप्पी डेज स्कूल} गुलशन कुशवाह, हिरदेश साय, भेषज भार्गव,
ब्रॉन्ज मेडल- प्रांजुल कटारे
इस टीम के साथ योग प्रशिक्षक मनीष राठौर योग ऑफिसियल, राहुल शर्मा कोच के रूप में और जूली राठौर मेनेजर थे। मंगलम सचिव श्री राजेंद्र मजेजी, योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर एवं मंगलम की सभी पदाधिकारियो इस टीम को शुभकामनाएं दी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें