शिवपुरी। शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी पहुंचे ट्रैफिक सूबेदार श्री रणवीर सिंह यादव ने मंगलवार को दो पहिया वाहन चलाने के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को हेलमेट की उपयोगिता एवं अनिवार्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की हेलमेट किस प्रकार से जीवन रक्षक है दुर्घटना होने पर सबसे पहले हेड इंजरी होती है जो जीवन के लिए अत्यंत घातक है ,हेड इंजरी से बचने बचने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है आपने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पालने मैं , अच्छा नागरिक बनाने में अपना सर्वस्व लगा देते है किंतु बच्चे कभी-कभी रफ्तार के जोश में दुर्घटना कर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं उस समय माता-पिता को बेहद दुख होता है , प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव ने बताया की युद्ध में इतने लोग अपनी जान नहीं गवाते जितने रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं ,आपने बताया जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यदि आप दो पहिया वाहन पर चलते हैं तो हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करें . इस अवसर पर श्री रणवीर सिंह यादव ने समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को हेलमेट लगाने हेतु शपथ ग्रहण कराई तथा छात्र छात्राओं से कहा कि वे अपने माता-पिता एवं बड़े भाई बहनों को भी हेलमेट का उपयोग करने हेतु आग्रह करें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु वचनबद्ध होने को कहा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें