शिवपुरी। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने मिल रहा हैं, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में दिनांक 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक ऐसे नवीन मतदाता जिनका कहीं भी मतदाता सूची में नाम नहीं है उनके नाम बढ़ाए जा रहे हैं । मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
साइंस कॉलेज में लगाए गए शिविर में शिवपुरी जिले के सभी विधानसभाओं में नाम बढ़ाने हेतु आवेदन जमा किए जा रहे हैं।
मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार, प्रोफेसर राकेश शाक्य, बीएलओ अब्दुल मजीद कुरेशी ,राजेश सेन एवं प्रमोद जैमिनी एवं कैंपस एंबेसडर कृष्णकांत नामदेव तथा मनीषा मौर्य ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं को नाम बढ़ाने हेतु प्रेरित किया इसके परिणाम स्वरूप मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु छात्र-छात्राऐं काफी उत्साहित हैं। आज सभी कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं बताया गया कि अब केवल 2 दिन शेष है सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु अपने आवेदन अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें