विमानतल का शिलान्यास करने आ रहे गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत अभिनंदन के लिए पूरे संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से बीजेपी नेताओं का ग्वालियर में आगमन होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी के नाम वाले विमानतल का शिलान्यास हजारों लोगों की मोजुदगी में होगा। बात करें तो अकेले सिंधिया के गढ़ शिवपुरी से ही करीब बीस हजार कार्यकर्ता ग्वालियर पहुंचने का अनुमान है। जिनको लेकर 250 बसें और दो हजार फॉर व्हीलर ग्वालियर आयेंगे। प्रदेश महामंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी एवम विजय शर्मा, हरिओम राठौर हटइयन ने बताया की हम सभी इस महत्वपूर्ण पलों के साक्षी बनने के इच्छुक हैं।
रात को ही बसे हो रही सफेद झंडा लगाकर रवाना
शिवपुरी से हमारे धमाका प्रतिनिधि ने बताया की रात को ही बसें ग्वालियर रवाना हो जाएंगी। शिवपुरी की टीम को सफेद झंडों के कोड के साथ भेजा जाएगा। टू व्हीलर सुबह रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें