रेल मंत्री जी इस लिंक को क्लिक कीजिए, देखिए लोग क्या प्रतिक्रिया लिख रहे आपके लिए, क्लिक
फेसबुक पर आपबीती की बयानी लिखते हुए दुबे ने रेलवे को कोसते हुए कटाक्ष किया की धन्यवाद भारतीय रेलवे, आपकी शानदार व्यवस्थाओं के कारण सीनियर सिटीजन को रिजर्वशन होने के बाद भी इस तरह पेंटरी में जाने को मजबूर होना पड़ा और न सिर्फ नीचे बैठकर बल्कि पेंटरी कर्मचारियों कोरिजर्वशन टिकट दिखाने के बाद भी उनकी तरफ से बेइज्जती झेलनी पड़ी, मेरी जिंदगी के इस पहले जटिल सफर को में हमेशा याद रखूंगा.अगर ऐसे ही धक्के खाने थे तो फिर रिजर्वशन कराने का क्या फायदा.
रेल मंत्री आपके दावों का ये कैसा सच
रेल मंत्री अश्वनी जी को कोसते हुए यात्रियों ने कहा की बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई हैं। रेलवे सुरक्षा के दावे जमीन पर औंधे मुंह पड़े नजर आ रहे हैं। यात्रियों के अनुसार सेना भर्ती में जा रहे युवाओं ने एक बार फिर आरक्षित बोगी कब्जा ली और उन्हें रोकने कोई रेलवे सुरक्षा की टीम मोजूद नहीं थी। क्या रेल मंत्री शिवपुरी के यात्री सहित अन्य यात्रियों के साथ हुए बेहूदे बर्ताव को लेकर दोषियों पर कोई कारवाई करेंगे या फिर कागजों में बेहतरीन रेल दौड़ते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें