Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: #Rail_mantri_ashvini जी_रेल_मंत्री_अश्वनी_जी, #आपका_ध्यान_किधर, #देश_के_चौथे_स्तंभ_को _रिजर्वेशन_के_बाद_भी_खाने_पड़े_परिवार_सहित_धक्के, #पेंट्री_कार में #करना पड़ रहा #सफर

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रेलवे के ठीक से संचालन के दावों की पोल खोलती तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार को परिवार के साथ ट्रेन में रिजर्वेशन के बावजूद धक्के खाने पड़े। ताने और झगड़े के हालत बने तो यात्री को पेंट्री कार में सफर के लिए मजबूर होना पड़ा। शिवपुरी जिले के वयोवृद्ध पत्रकार बृज दुबे ने पत्नी के साथ सफर के लिए आरक्षण कराकर सीट बुक करवाई थी लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली। बल्कि उनके जेसे कई यात्रियों को बोगी से युवाओं ने धकिया कर बाहर निकाल दिया। बात झगड़े की आई तो दुबे को पेंट्री कार में जाना पड़ा।
रेल मंत्री जी इस लिंक को क्लिक कीजिए, देखिए लोग क्या प्रतिक्रिया लिख रहे आपके लिए, क्लिक
फेसबुक पर आपबीती की बयानी लिखते हुए दुबे ने रेलवे को कोसते हुए कटाक्ष किया की धन्यवाद भारतीय  रेलवे, आपकी शानदार व्यवस्थाओं के कारण सीनियर सिटीजन को रिजर्वशन होने के बाद भी इस तरह पेंटरी में जाने को मजबूर होना पड़ा और न सिर्फ नीचे बैठकर बल्कि पेंटरी कर्मचारियों को
रिजर्वशन टिकट दिखाने के बाद भी उनकी तरफ से बेइज्जती झेलनी पड़ी, मेरी जिंदगी के इस पहले जटिल सफर को में हमेशा याद रखूंगा.अगर ऐसे ही धक्के खाने थे तो फिर रिजर्वशन कराने का क्या फायदा.
रेल मंत्री आपके दावों का ये कैसा सच
रेल मंत्री अश्वनी जी को कोसते हुए यात्रियों ने कहा की बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई हैं। रेलवे सुरक्षा के दावे जमीन पर औंधे मुंह पड़े नजर आ रहे हैं। यात्रियों के अनुसार सेना भर्ती में जा रहे युवाओं ने एक बार फिर आरक्षित बोगी कब्जा ली और उन्हें रोकने कोई रेलवे सुरक्षा की टीम मोजूद नहीं थी। क्या रेल मंत्री शिवपुरी के यात्री सहित अन्य यात्रियों के साथ हुए बेहूदे बर्ताव को लेकर दोषियों पर कोई कारवाई करेंगे या फिर कागजों में बेहतरीन रेल दौड़ते रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129